अगर कपड़ों की जरूरत है तो यहां से ले जाएं, और ज्यादा हैं तो दे जाएं - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 नवंबर 2024

अगर कपड़ों की जरूरत है तो यहां से ले जाएं, और ज्यादा हैं तो दे जाएं

मधेपुरा: एक कहावत है नेकी कर दरिया में डाल, लेकिन उदाकिशुनगंज में लोग नेकी को दरिया में नहीं दीवारों पर टांग रहे हैं. जी हां, उदाकिशुनगंज कार्यपालक पदाधिकारी पुष्कर पुष्प की ओर से नगर परिषद उदाकिशुनगंज कार्यालय के पास नेकी की दीवार बनाई गई है. जहां से अब कई बेसहारों को मदद मिलेगी. इसका स्लोगन दिया गया है, अगर आपके पास अधिक है तो यहां पर दें और अगर नहीं है तो यहां से लें. जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी पुष्कर पुष्प ने कहाने बताया कि दीपावली की रोज से नेकी के दीवार की शुरुआत की गई है. इस दीवार का उद्देश्य है कि इन पर जरूरतमंदों के लिए लोग कपड़े टांगकर चले जाएंगे. और जिनको जरूर होगा वह यहां से कपड़ा ले जाएंगे. 

उन्होंने नगर नगरवासियों से अनुरोध किया कि अगर आपके घर में पुराने पहनने, ओढ़ने, बिछाने के कपड़े, किताबें, खिलौना, बर्तन एवं दवाइयां, क्रॉकरी, फर्नीचर आदि जो भी है, जिसका आप प्रयोग नहीं कर रहे हैं और वह नगर के जरूरतमंदों के काम आ जाए. तो आप उक्त सामान को ‘नेकी की दीवार को दे दीजिए. यहां से जरूरतमंद आकर खुद इन्हें ले जाएंगे. कपड़े टांगने के लिए यहां खूंटियां लगाई गई हैं. इसके अलावा बर्तन आदि अन्य सामान रखने के लिए नीचे जगह बनाई गई है. यहां जरूरतमंद आकर अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी चीज ले सकता है. नेकी की यह दीवार उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं. अपने स्वाभिमान के कारण किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते. जरूरतमंद लोग यहां आकर अपनी जरूरत के हिसाब से चीजें ले सकते हैं. 

उन्होंने बताया कि पहले दिन 100 से अधिक लोगों ने आकर पहनने, ओढ़ने व बिछाने के कपड़े नेकी दीवार पर डोनेट किए. ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए काफी लोगों ने गर्म कपड़े व कंबल नेकी की दीवार को दिए. जिन्हें जरूरमंद अपने घर ले गए. इन्हें पाकर वे काफी खुश दिखाई दिए. मौके पर मुख्य पार्षद अनुसूया देवी, उपमुख्य पार्षद मिंकी कुमारी, स्वच्छता पदाधिकारी केतन आनंद, उपमुख्य पार्षद पति जॉनसन दास, वार्ड पार्षद नवल कुमार यादव, विनोद कुमार यादव, पवन कुमार मंडल, कुंदन कुमार पासवान, बादल कुमार पासवान, अभिनंदन कुमार साह, मो. शोएब, मो. मसूर, मो. फारूक, संतोष राम, संतोष यादव, वरुण यादव, नीरज कुमार दास, प्रीतम आनंद सहित अन्य लोग मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages