छठ पर्व पर नदी व पोखरे की साफ-सफाई कराने में जुटा नगर परिषद - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 नवंबर 2024

छठ पर्व पर नदी व पोखरे की साफ-सफाई कराने में जुटा नगर परिषद

उदाकिशुनगंज: लोक अस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर परिषद की ओर से उदाकिशुनगंज नगर परिषद की छठ घाटों की सफाई शुरू कर दी गई है. गंदगी और जलकुंभी को साफ करने के बाद ही छठ घाट अर्घ्य देने लायक बन सकेगा. शनिवार को नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी पुष्कर पुष्प ने सफाई कार्य का जायजा लेने घाटों पर पहुंचें. उन्होंने निरीक्षण कर संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा कर लेना है. छठ घाट से जलकुंभी, घास और अन्य कचरे की सफाई की जा रहीं है. छठ घाट, नदी और तालाब के पानी के सफाई के बाद नगर परिषद द्वारा रंग रोगन करायेगा. 

छठ घाट तक पहुंचने वाले संपर्क पथ पर मिट्टी डालकर कंकड़ पत्थर को ढंक दिया जायेगा पर्व के दिन घाटों पर टेंट, लाइट, सजावट, पेय जल, स्वच्छ जल आदि की व्यवस्था करने की योजना नगर परिषद की ओर से तैयार की गई है. घाटों पर नगर परिषद की ओर नदी व तालाब में बैरिकेडिंग की जायेगी. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि छठ घाटों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है. छठ घाटों पर एवं सड़कों पर लाइट ठीक कराने एवं लगाने का कार्य छठ पर्व के पूर्व पूरा कराया जायेगा. जिससे छठ घाटों पर आने-जाने में श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई नहीं हो. 

साथ ही सभी क्षेत्र के नदी घाट व पोखरों का सफाई विशेष तौर पर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसको लेकर टीम गठित की गयी है. अलग-अलग वार्डों में नप की टीम बनायी गयी है. जिसकी देखरेख में छठ घाटों की पूरी सफाई की जायेगी. मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि टीपू मिश्रा, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रतिनिधि जॉनसन दास आदि मौजूद रहे. 
(रिपोर्ट:- सोनू कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages