राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 जनवरी 2025

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी

उदाकिशुनगंज: प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने बालिका दिवस के मौके पर प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी कस्तूरबा विद्यालय से शुरू होकर नीचे बाजार, थाना मोड़, सब्जी मार्केट होते हुए पुनः कस्तूरबा विद्यालय आकर समाप्त हुई. इस दौरान बच्चियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ ही नशाबंदी, बाल विवाह, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. विद्यालय वार्डन प्रतिमा कुमारी ने बालिकाओं और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के प्रकार उससे बचाव के उपाय और कानून के बारे में भी उन्हें जानकारी दी. किशोरावस्था के दौरान पोषण मानसिक स्वास्थ्य और मासिक धर्म स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी. 
कहा कि नारी समाज को आत्मनिर्भर बनने के लिए शिक्षा जरूरी है. नारी शक्ति के सशक्त होने पर समाज व देश का विकास होगा. शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा आदि पर बालिकाओं के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए. अभिभावकों को चाहिए कि वह बेटियों की शिक्षा पर ध्यान दें और बाल विवाह जैसे कुरीति को रोकने में सहयोग करें. राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने निबंध, कला, पोस्टर आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया. नाटक व गीत के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध किया. इस मौके पर विद्यालय के संचालक कुमार संजय प्रताप, शिक्षिका मिताली गुप्ता, ज्ञातत्री कुमारी, रसोईया निभा देवी, कारी देवी, प्रेमा देवी, रमेश कुमार यादव, आदेशपाल शाबरी देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages