खगड़िया: भारत रत्न पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती शुक्रवार को मानसी भाजपा मंडल द्वारा धूमधाम से मनायी गई. साथ ही मानसी मंडल भाजपा कार्यालय का भी उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता डॉ सलिल यादव और मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र सूर्या द्वारा फीता काटकर किया गया. मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र सूर्या ने कर्पूरी ठाकुर की जीवन शैली और कार्य कुशलता को बताते हुए कहा कि व्यव्स्था परिवर्तन के नायक एवं समाज सुधारक थे. वही डॉ सलिल यादव ने उन्हें जनता के सच्चे नायक बताया. उनके राजनीतिक जीवन से सीख लेने की जरूरत बतायी. वही राजाराम सिंह ने भी उनके मुख्यमंत्री काल को बेहतर काल बताया. इस मौके पर डॉ सलिल, रमेश चंद्र सूर्या,राजाराम सिंह के अलावा भाजपा नेता गोपाल सिंह, अजीत सिंह, रंजीत दास, निर्मल निशांत, पवन कुमार, वकील सिंह, प्रकाश सिंह, अवधेश दास, शैलेन्द्र यादव, मुन्ना मिस्र, राजा, सतीश प्रजापति आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....