मधेपुरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड की रसलपुर धुरिया पंचायत स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज उदाकिशुनगंज परिसर से कुल 29956.49 लाख रुपये की 69 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने चौसा प्रखंड स्थित आईटीआई, उदाकिशुनगंज के परिसर में लगे विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री व कला संस्कृति मंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य मंत्रीगण मौजूद रहे. मौके पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा भी स्टॉल लगाया गया था. कला सांस्कृति एवं युवा विभाग के स्टॉल पर कलाकृति प्रदर्शनियों को सराहा गया. उन्होंने बहुत बढ़िया बहुत बढ़िया कहकर कलाकारों का हौसला बढ़ाया. वहीं उन्हें कृष्ण कुमार झा द्वारा बनाई गई तस्वीर भेटस्वरुप दी गई. जिसमें उनकी तस्वीर गौतम बुद्ध के साथ बिहार का नक्शा और बिहार कि प्रगति कि झलक थी. उपमुख्यमंत्री व कला संस्कृति मंत्री विजय सिन्हा को शुभांगी द्वारा बनाई गई भगवान गणेश कि मधुबनी पेंटिंग जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली भारद्वाज द्वारा भेंट की गई. उपमुख्यमंत्री द्वारा अन्य पेंटिंग जो स्केच पेंटिंग उन्हें अच्छी लगी कला संस्कृति युवा विभाग के स्टॉल से स्वीटी कुमारी द्वारा निर्मित पेंटिंग मुख्यमंत्री के लिए ले ली गयी. बच्चों द्वारा टेराकोटा कलाकृति भी स्टॉल पर प्रदर्शनी के रूप में लगाई गई थी. बिनोद कुमार रजक द्वारा मुख्यमंत्री को अवलोकन कराया गया. स्टॉल पर में संतोष कुमार, स्नेहा कुमारी, अवधेश राम सहित अन्य कलाकार मौजूद थें.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....