पुण्यतिथि पर भी बापू की उपेक्षा दुःखद: राठौर - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 जनवरी 2025

पुण्यतिथि पर भी बापू की उपेक्षा दुःखद: राठौर

मधेपुरा: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर जहां देश विदेश में विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया जा रहा है वहीं सिंहेश्वर मेला ग्राउंड के गाँधी पार्क और मंदिर न्यास समिति कार्यालय में स्थित गाँधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि तो दूर साफ सफाई भी नहीं की गई है, इस पर वाम युवा संगठन एआईवाईएफ जिला संयोजक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे लापरवाही की पराकाष्ठा बताते हुए सीएम के स्वागत, सम्मान में बापू को भुलाना बताया. वाम युवा नेता हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा जिस बापू देश से बाहर विदेश में भी लोग याद कर रहे उन्हीं बापू को उनके पुण्यतिथि पर भी याद करना जरूरी नहीं समझा गया.
राठौर ने कहा कि बापू की उपेक्षा दर्शाती है कि इस संबंध में मंदिर न्यास समिति सहित जिला प्रशासन भी गंभीर नहीं रही. एक तरफ जहाँ मंदिर न्यास समिति को इस पर सजग रहना चाहिए था वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन को भी अपने वार्षिक कार्यक्रम के एजेंडे में इसे रूटिंग प्रोग्राम के अन्दर रखना चाहिए था. सीएम की आगवानी और स्वागत के चक़्कर में यह हरकत बापू का अपमान है.एआईवाईएफ जिला संयोजक श्री राठौर ने मंदिर न्यास समिति और जिला प्रशासन की नियत पर प्रहार करते हुए कहा कि एक ओर समिति और प्रशासन मिलकर जहां मंदिर से जुड़े मामलों में करोड़ों का आय व्यय करते हैं. 
वहीं दूसरी ओर इसके ही दायरे में आने वाले गाँधी पार्क और मंदिर न्यास समिति कार्यालय परिसर में बापू के सम्मान के प्रति लापरवाही दर्शा रही है तो यह कोई पहली बार नहीं हूआ है कुछ वर्ष पहले भी हालत यही थी ज़ब पुण्यतिथि क्या जयंती पर भी बापू नजरअंदाज कर दिए जाते थे तब वाम संगठन के विरोध के बाद जयंती और पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि होता था एक बार फिर भुलाना बता रहा कि सीएम की आगवानी में बापू को भुला दिया गया. एआईवाईएफ नेता राठौर ने मंदिर न्यास समिति और प्रशासनिक स्तर के दोषी लोगों पर कार्रवाई के साथ इस गारंटी की भी मांग की है कि निकट भविष्य में ऐसी गलती दुबारा न हो. वहीं राठौर ने बापू को संगठन की ओर से नमन करते हुए उन्हें विश्व पटल पर भारतीय पहचान का पर्याय बताया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages