पांच दिवसीय टेराकोटा कार्यशाला का आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 जनवरी 2025

पांच दिवसीय टेराकोटा कार्यशाला का आयोजन

मधेपुरा: कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के समन्वय से आयोजित मकर संक्रांति महोत्सव के शुभ अवसर पर सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में पांच दिवसीय टेराकोटा कार्यशाला का जिला कला संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी द्वारा शुभारंभ किया गया. जिला कला संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी ने कहा कि बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ने, टेराकोटा के बाजारीकरण का प्रशिक्षण, मिट्टी से ज्वेलरी, बर्तन, सजावट की वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि बच्चे अपने संस्कृति से जुड़े रहे एवं टेराकोटा कलकृतियों के माध्यम से एक नयी पहचान बनायें. उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय टेराकोटा कार्यशाला के दौरान चार दिन प्रशिक्षण लेने के बाद पांचवें दिन बच्चों को द्वारा तैयार की गयी कला कृतियों को प्रदर्शित किया जायेगा. 
जिला कला संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी ने बताया कि पांच दिवसीय टेराकोटा कार्यशाला में नवोदय विद्यालय एवं शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के 48 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिन्हें अलग-अलग ग्रुप में बांटकर तथा ग्रुप का नामकरण कर, उन्हें बेहतर दंड से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में 12 से 25 वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 11 जनवरी तक आवेदन मांगा गया था. इस आवेदन से ही 48 बच्चों ने इस कार्यशाला में भाग लिया है. इस कार्यशाला में स्कूली बच्चों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया. बच्चों को टेराकोटा का प्रशिक्षण प्रशिक्षक विनोद कुमार, कृष्णा कुमार, संतोष कुमार एवं सीतराम पंडित द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा, जो 17 जनवरी तक आयोजित कार्यशाला में प्रशिक्षण देंगे. 

इस कार्यशाला में अभ्यास मिश्रा, डॉली कुमारी, रुखसार परवीन, पूजा कुमारी, अंजलि कुमारी, सन्नी कुमार समेत 48 प्रतिभागोयों ने भाग लिया है. जिला कला संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी ने बताया कि 14 जनवरी यानी मंगलवार को कला भवन परिसर में पतंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages