प्रगति यात्रा के दौरान बीपी मंडल चौक पर किया विरोध प्रदर्शन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

31 जनवरी 2025

प्रगति यात्रा के दौरान बीपी मंडल चौक पर किया विरोध प्रदर्शन

मधेपुरा: भाकपा-माले ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा ) और इंकलाबी नौजवानसभा ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान बीपी मंडल चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. वे सभी मुख्यमंत्री को माँग पत्र देने को अरे रहे. लेकिन वहां मौजूद मजिस्ट्रेट ने माँग पत्र लेकर सबों को वापिस लौटा दिया. आन्दोलन मे भाकपा माले के जिला सचिव रामचंद्र दास ने कहां की आज जनता की समस्याओं से जुड़े सवाल को लेकर आए है यही नीतीश बाबू बोले थे की जिसका वार्षिक 72 हजार से कम है सरकार उन्हें दो लाख रूपया लघु उद्योग के लिए देंगे पर अभी तक मधेपुरा, सिंहेश्वर, कुमारखण्ड मे कई हजार आय प्रमाण पत्र दिया गया बनाने के लिए अभी तक नहीं बना है यह सरकार की चाल है की गरीबों को उसका हक ना मिले. इंकलाबी नौजवान सभा के जिला संयोजक कृष्ण कुमार ने कहां की आज बिहार मे छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है आज बिहार मे दूसरे राज्य के छात्र को सभी नौकरीयों मे लाभ दिया जा रहा है हम चाहते है की बिहार मे डोमिसाइल लागू किया जाए. 
आइसा जिला सचिव पावेल कुमार और जिलाध्यक्ष सन्नी कुमार ने संयुक्त रूप से कहाँ की 70वी बीपीएससी परीक्षा रद्द पुनः परीक्षा आयोजित किया जाए. आज नीतीश कुमार मधेपुरा मे प्रगति यात्रा नहीं यह दुर्गति यात्रा है. आज छात्र एक महीना से अधिक दिनों से आन्दोलन पर बैठे हुऐ और मुख्यमंत्री मौन है. हम चाहते है की मुख्यमंत्री अपने संज्ञान में ले और बीपीएससी के होनहार छात्र सोनू को सरकार के गलत नीति के कारण आत्महत्या करना पड़ा. हम सरकार से माँग करते है की सोनू के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए. आइसा बीएन मंडल विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली और जिला सहसचिव श्याम कुमार ने कहां की गलत उतर कुंजी के आपत्ति के बाद भी सुधार नहीं करना और रिजल्ट देना यह दर्शता है की आयोग अपनी गलती छुपाना चाहती है. मौके पर एक्टू जिलाध्यक्ष सीताराम रजक, चंदेश्वरी मंडल, राजकिशोर कुमार, नीरज कुमार, सिट्टू कुमार, विवेक कुमार, सौगंध कुमार, सौरभ कुमार, सोनू कुमार, निरंजन कुमार, प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages