मधेपुरा: 14 जनवरी को देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर समाजसेवी रणधीर यादव ने विभिन्न जगहो पर पंतग, घागा तिलकुट एवं टाॅफी का छोटे-छोटे बच्चो के बीच वितरण किया. जिस प्रकार सभी बच्चे काफी खुश नजर आए. मौके पर उपस्थित युवा शक्ति जिलाध्यक्ष आकाश सिंह यादव, युवा राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. अभिषेक कुशवाहा, अविनाश कुमार एवं बिकाश यादव आदि मौजूद रहे. सबों ने कहा कि रणधीर यादव समाज के भलाई एवं बच्चो की खुशी के लिए कुछ ना कुछ करते रहते है. मकर संक्रांति हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है.
इस दिन सूर्य देव की पूजा अर्चना के बाद अपने घरों में तिल, गुड़ और उरद दाल के पकवान बनाते हैं, इस दिन आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भरा होता है, साथ ही लोग एक-दूसरे से मिलकर उन्हें इस त्योहार की ढेरों बधाइयां भी देते हैं. मकर संक्रांति का पर्व हमें प्रकृति के परिवर्तन और नए आरंभ का संदेश देता है. यह पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की ओर, अज्ञान से ज्ञान की ओर और मृत्यु से अमरता की ओर ले जाने की प्रेरणा देता है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....