मधेपुरा: देशभर में मंक्रर संक्रांति पर पतंगबाजी की परंपरा रही है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक अपने घर से लेकर खुले में मैदान में पतंग उड़ाते नजर आते रहे हैं. इसी परंपरा को बरकरार रखने के लिए बिहार सरकार के कला संस्कृत एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में परपतंगबाजी प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने बच्चों के साथ पतंगबाजी कर किया. इस प्रतियोगिता में जिले भर के बच्चों ने बढ़ - चढ़कर भाग लिया. प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने के बाद जिलाधिकारी द्वारा कला भवन में आयोजित टेराकोटा कार्यशाला का भी निरीक्षण किया गया. पतंगबाजी प्रतियोगिता में अभियांश कुमार प्रथम, हर्ष कुमार द्वितीय एवं अनिकेत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर उपविकास आयुक्त अवधेश आनंद, एडीएम मुकेश कुमार, एडीएम शिशिर मिश्रा, निर्देशक डीआरडीए, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली भारद्वाज, एस्कॉर्ट गाइड आयुक्त जयकृष्ण यादव, खेल शिक्षक अरुण कुमार, विनोद रजक, कृष्णा कुमार, सीतराम पंडित, रजनीश राज, नंदन कुमार, अवधेश कुमार, मनोज कुमार, इंग्लिश सहित अन्य लोग मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....