मधेपुरा: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की शहादत दिवस पर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस क्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर स्थित गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार राय ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में हजारों लोगों ने योगदान दिया है, लेकिन उनमें गाँधी का योगदान सबसे विशिष्ट है. गाँधी ने इस आंदोलन से आम लोगों को जोड़कर इसे सही मायने में जनांदोलन बनाया. विभाग प्रमुख प्रो. ललन प्रसाद अद्री ने कहा कि गाँधी महामानव थे. उनके संबंध में आइंस्टाइन ने बिल्कुल सही कहा था कि आने वाली पीढ़ियाँ बड़ी मुश्किल से यह विश्वास कर सकेंगी कि गाँधी जैसा हाड़ मांस का कोई पुतला इस धरती पर चला था. इस अवसर पर प्रांत उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष द्वर शंकर मिश्रा एवं अशोक पोद्दार, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य डॉ. उपेंद्र प्रसाद यादव, उप कुलसचिव डॉ. अशोक सिंह, विभाग संयोजक सौरभ कुमार, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, नगर मंत्री अंकित आनंद आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....