गणित (साइंस) विषय में बीएनएमयू पीजी सेंटर डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स सहरसा के छात्र शंभू कुमार, गणित (आर्ट्स) में बीएनएमयू डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स के छात्र मनीष कुमार, रसायन शास्त्र विषय में एमएलटी कॉलेज सहरसा की छात्रा नेहा भारती टॉपर है. मनोविज्ञान विषय में टीपी कॉलेज की छात्रा मोनिका जोशी, हिंदी विषय में बीएनएमयू डिपार्टमेंट ऑफ हिंदी के छात्र धीरज कुमार, मैथिली विषय में बीएनएमयू पीजी सेंटर डिपार्टमेंट ऑफ मैथिली सहरसा के छात्र कृष्ण कुमार सिंह, राजनीति विज्ञान विषय में टीपी कॉलेज मधेपुरा की छात्रा सोनी कुमारी, संस्कृत विषय में टीपी कॉलेज मधेपुरा की छात्रा सुरभि कुमारी, उर्दू विषय में टीपी कॉलेज मधेपुरा की छात्रा साजिया नरगिस शामिल है.
वहीं जंतुविज्ञान विषय में बीएनएमयू डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी के छात्र शिव शंकर कुमार, कॉमर्स विषय में बीएनएमयू डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स मधेपुरा के छात्र आलोक कुमार चटर्जी, इकोनॉमिक्स विषय में एमएलटी कॉलेज सहरसा के छात्र आशीष कुमार और समाजशास्त्र विषय में डिपार्टमेंट ऑफ सोशियोलॉजी की छात्रा आयुषी कांत शामिल है. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि छात्र-छात्राओं को टॉपर लिस्ट में अगर कोई आपत्ति है तो 27 जनवरी तक साक्ष्य के साथ उनके पास आवेदन दे सकते हैं.(रिपोर्ट:- मनीष कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....