दीक्षांत समारोह के लिए पीजी के टॉपरों की लिस्ट जारी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 जनवरी 2025

दीक्षांत समारोह के लिए पीजी के टॉपरों की लिस्ट जारी

मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय में 19 फरवरी को छठा दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. विश्वविद्यालय ने पीजी सत्र 2020-22 के टॉपर्स की सूची जारी कर दी है, जिसमें 20 विषयों के टॉपर छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि विभिन्न विषयों में टॉप करने वाले छात्रों में अंग्रेजी विषय में टीपी कॉलेज मधेपुरा के छात्र सुमन सौरभ, भूगोल विषय में बीएनएमयू में डिपार्टमेंट ऑफ ज्योग्राफी मधेपुरा के छात्र ब्रजेश कुमार, इतिहास विषय में एमएलटी कॉलेज सहरसा की छात्रा लक्की कुमारी, गृह विज्ञान विषय में बीएनएमयू में डिपार्टमेंट ऑफ होमसाइंस मधेपुरा की छात्रा बबली कुमारी, दर्शनशास्त्र विषय में टीपी कॉलेज मधेपुरा की छात्रा वर्षा कुमारी, भौतिकी विषय में बीएनएमयू डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स के छात्र संजीव आनंद, वनस्पति विज्ञान विषय में टीपी कॉलेज मधेपुरा की छात्रा शालिनी प्रिया शामिल है. 


गणित (साइंस) विषय में बीएनएमयू पीजी सेंटर डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स सहरसा के छात्र शंभू कुमार, गणित (आर्ट्स) में बीएनएमयू डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स के छात्र मनीष कुमार, रसायन शास्त्र विषय में एमएलटी कॉलेज सहरसा की छात्रा नेहा भारती टॉपर है. मनोविज्ञान विषय में टीपी कॉलेज की छात्रा मोनिका जोशी, हिंदी विषय में बीएनएमयू डिपार्टमेंट ऑफ हिंदी के छात्र धीरज कुमार, मैथिली विषय में बीएनएमयू पीजी सेंटर डिपार्टमेंट ऑफ मैथिली सहरसा के छात्र कृष्ण कुमार सिंह, राजनीति विज्ञान विषय में टीपी कॉलेज मधेपुरा की छात्रा सोनी कुमारी, संस्कृत विषय में टीपी कॉलेज मधेपुरा की छात्रा सुरभि कुमारी, उर्दू विषय में टीपी कॉलेज मधेपुरा की छात्रा साजिया नरगिस शामिल है. 

वहीं जंतुविज्ञान विषय में बीएनएमयू डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी के छात्र शिव शंकर कुमार, कॉमर्स विषय में बीएनएमयू डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स मधेपुरा के छात्र आलोक कुमार चटर्जी, इकोनॉमिक्स विषय में एमएलटी कॉलेज सहरसा के छात्र आशीष कुमार और समाजशास्त्र विषय में डिपार्टमेंट ऑफ सोशियोलॉजी की छात्रा आयुषी कांत शामिल है. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि छात्र-छात्राओं को टॉपर लिस्ट में अगर कोई आपत्ति है तो 27 जनवरी तक साक्ष्य के साथ उनके पास आवेदन दे सकते हैं.

(रिपोर्ट:- मनीष कुमार)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages