भूपेंद्र नारायण मंडल जयंती समारोह की तैयारी पूरी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

31 जनवरी 2025

भूपेंद्र नारायण मंडल जयंती समारोह की तैयारी पूरी

मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विचार मंच के सचिव परमेश्वरी प्रसाद यादव ने बताया कि प्रखर समाजवादी, स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सांसद भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती इस बार विचार मंच द्वारा घैलाढ प्रखंड के झिटकिया पंचायत के जयपुरा स्थित सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित होगी. वहीं सुबह जिला मुख्यालय के भूपेंद्र प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि से भूपेंद्र जयंती कार्यक्रम का आगाज होगा जो अलग अलग क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से दिन भर चलेगा उन्होंने बताया कि भूपेंद्र बाबू की जयंती के अवसर पर समाजवाद से जुड़े विचारकों और चिंतकों का जमावड़ा लगेगा. उन्होंने बताया कि विचार मंच के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रतिकुलपति प्रो के के मंडल की अध्यक्षता में आयोजित भूपेंद्र जयंती समारोह में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अशोक सिंह जहां उद्घाटनकर्ता होंगे वहीं सदर विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर मुख्य अतिथि, पूर्व विधायक अरुण कुमार, परमेश्वरी निराला, पूर्व विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे. विचार मंच के सचिव ने बताया कि इस साल भूपेंद्र नारायण मंडल जयंती समारोह में स्वागताध्यक्ष पूर्व जिला परिषद सदस्य, राज्य महिला आयोग की सदस्या रही प्रो गीता यादव की निगरानी में आयोजन की तैयारी हो रही है. सह स्वागताध्यक्ष युवा समाजसेवी राजनंदन कुमार आयोजन की तैयारी में सक्रिय भूमिका निभाते हुए प्रचार प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित कर भाग लेने की अपील की हैं.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages