सहरसा: रमेश झा महिला महाविद्यालय में महिलाओं के लिए संचालित बीएड पाठ्यक्रम को सरकार पोषित करने की मांग को लेकर एनएसयूआई छात्र संगठन के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार के नेतृत्व में रमेश झा महिला कॉलेज की बीएड छात्राओं ने शुक्रवार को महाविद्यालय प्राचार्य को मांगपत्र सौंपा. छात्राओं ने कहा कि पटना विमेंस कॉलेज के तर्ज पर कोसी प्रमंडल के महिला शिक्षिका प्रशिक्षण के लिए एक मात्र संस्थान के रूप में रमेश झा महिला महाविद्यालय है. वह भी स्ववित्त पोषित योजना होने के कारण बहुत सारी मेधावी बहन, बेटियां ज्ञान एवं दक्ष होते हुए भी प्रशिक्षण लेने से वंचित रह जाती है. एक ओर जहां कोसी जैसी त्रासदी नदी की गोद में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार में बेटियां अपने भविष्य को अंधकार से बचा नहीं पाती है. तो दूसरी तरफ पटना जैसे आर्थिक रूप से सबल जगह पर सरकार की तरफ से भी उनके पाठ्यक्रम शुल्क मामूली निर्धारित है. जिससे वह अपनी शिक्षक बनने का सपना पूरा करती है. एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि पूरे बिहार राज्य में मात्र 29 अंगीभूत इकाई में बीएड पाठ्यक्रम संचालित है. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के तहत कुल पांच अंगीभूत इकाई एवं एक विश्वविद्यालय मुख्यालय इकाई में बीएड पाठ्यक्रम संचालित है. जिसके ऊपर कुल वित्तीय भार 11 करोड़ 60 लाख की राशि स्ववित्त पोषित योजना के तहत छात्र-छात्राओं पर आता है. वर्ष 2025-26 में एक और जहां भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का वित्तीय बजट 11 सौ करोड़ की राशि है. वहीं दूसरी ओर बीएड पाठ्यक्रम के संचालन के लिए मात्र 11 करोड़ 60 लाख की ही राशि खर्च होगी. वर्तमान सरकार से आग्रह किया कि छात्र-छात्र एवं समाज हित में इस पाठ्यक्रम का शुल्क पटना विश्वविद्यालय के मानक अनुरूप मात्र 23 हजार की राशि निर्धारित करते सरकार से इस विभाग को यथा स्थिति अधिग्रहण करे. जिससे बिहार की गरीब मेधावी बच्चे भी अपना शिक्षक बनने का सपना साकार कर सकेंगे. बीएड छात्राओं ने कहा कि राज्य के एक पाठ्यक्रम एक समान संस्थान में एक समान शुल्क संरचना करते बिहार सरकार इस विभाग को अपने अधीन करते कोसी की बेटी के साथ सही न्याय करे. मौके पर बीएड छात्रा सलोनी कुमारी, रितु कुमारी, नेहा कुमारी, काजू कुमारी, सोनाली कुमारी, विद्या भारती, सिंकी कुमारी, स्मृति श्रुति, कृष्णा कुमारी, कंचन कुमारी, रश्मि कुमारी, अन्नू कुमारी पुष्पांजलि कुमारी, श्रेया सिंह, दीक्षा दीपाली, नंदनी कुमारी, देवांशी प्रिया सहित अन्य मौजूद थी.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....