मधेपुरा: जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक शिव मंदिर श्री श्री 108 बाबा पलकेश्वर नाथ के प्रांगण में महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर परिसर में बैठक की गई. बैठक में तैयारी व विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान मंदिर प्रांगण में आयोजित किये जाने वाले भजन कीर्तन सहित शोभायात्रा की रूपरेखा तैयार की गयी. महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा भोले की भव्य बारात निकालने को विचार विमर्शन किया गया. बारात में बाबा भोले के गण के रूप में भूत-प्रेत का वेश धरे कई श्रद्धालु शामिल होंगे. मंदिर से निकलकर बारात नगर भ्रमण करते हुए फिर मंदिर जाएगी. प्रतीकात्मक रूप में बाबा का धूमधाम से विवाह होगा. इसके बाद बाबा भोले प्रतिकात्मक रूप में मंदिर परिसर के मां पार्वती मंदिर में चौठारी तक विराजमान होंगे. बैठक में नर्णिय लिया गया कि गत वर्ष की तरह जल्द से जल्द मंदिर का रंगरोगन शुरू कर दिया जाए. इसके साथ साथ सजावट, लाइटिंग, बिजली सजावट, फूल सजावट करने की बात कही गई. मौके पर महंत संजय गिरी, अमरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार यादव, विक्की विनायक, हेमेंद्र कुमार, निरंजन कुमार, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....