मधेपुरा: संकल्प मैत्री फाउंडेशन के संस्थापक व गायक सुनीत साना ने आम लोगों से अपील की है, कि वो फिलहाल कुछ दिनों तक महाकुंभ यात्रा का कार्यक्रम न बनाएं. आने वाले दिनों में जब कुछ भीड़ कम हो तभी वो यात्रा का कार्यक्रम बनाएं. कहा कि अभी प्रमुख स्टेशनों पर कुम्भ जाने वाले यात्रियों की अत्यधिक भीड़ हो रही है. देश के प्रमुख शहरों से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इससे अफरा-तफरी की स्थिति भी कायम हो जा रही है. इसलिए आम लोगों से अपील है कि वो कुछ दिनों तक कुंभ यात्रा का कार्यक्रम न बनाएं. यह बेहद जरूरी है कि अपनी और अपने परिवार की पूरी सुरक्षा करें.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....