मधेपुरा: नगर परिषद क्षेत्र के पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्त्ता ध्यानी यादव ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी को मांग पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 14 में जयपालपट्टी चौक से पूरब दिनेश यादव के घर तक वर्षों पूर्व बने नाला कई जगहों पर ध्वस्त होकर टूट गया है. इस कारण नाले में कीचड्युक्त जलजमाव हो गया है एवं नाला जाम हो गया है. काफी दिनों से नाले की संपूर्ण सफाई न होने के कारण नाले से काफी दुर्गंध फैल रहा है. कई महीनों से कीचड्युक्त गंदगी जमा रहने के कारण कई सारे कीटाणुओं, मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है.इस कारण डेंगू, मलेरिया व हैजा जैसी बीमारियों का फैलना आम हो गया हैं. समय रहते नाले की अविलंब साफ-सफाई कर कीटनाशक दवाई का छिड़काव नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में गंदगी से कई सारी जानलेवा बीमारियों होने के आसार बढ़ जायेंगे. वहीं जयपालपट्टी चौक से पूरब दिनेश यादव के घर तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी से आग्रह किया कि जांचोपरांत नाले की जल्द से जल्द साफ-सफाई करवाने व सड़क निर्माण कार्य की दिशा में सार्थक पहल करें, ताकि आमजनों को कीचड्युक्त जलजमाव वाले नाले कि दुर्गंध से व जर्जर सड़क से निजात मिल सके.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....