मधेपुरा: विश्वविद्यालय हिंदी विभाग उत्तरी परिसर के हिन्दी के छात्र धीरज कुमार को महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान के द्वारा सत्र 2020-22 के लिए गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. जयमाला देवी व सूर्यनारायण यादव के पुत्र धीरज कुमार रजनी के रहने वाले हैं. धीरज ने बताया यह गौरव पूर्ण क्षण अत्यंत हर्षित करने वाला था. उन्होंने बताया कि जैसे जैसे उनके कदम राज्यपाल की ओर मंच पर बढ रहे थे उनका मन प्रफुल्लित व आह्लादित हो रहा था. राज्यपाल ने बधाई देते हुए गोल्ड मेडल जैसे ही गले में डाला ऐसा लग रहा था मानो एक बड़ा सपना पूरा हो गया. धीरज ने विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा आजीवन बना रहेगा. धीरज ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजनों, सहपाठियों व मित्रों को दिया है. उन्होंने बताया कि गोल्ड मेडल मिलने के बाद सभी विभिन्न माध्यमों से बधाई दें रहे हैं.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....