नुक्कड़ नाटक के जरिए आमलोगों को किया जागरूक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 फ़रवरी 2025

नुक्कड़ नाटक के जरिए आमलोगों को किया जागरूक

मधेपुरा: सड़क सुरक्षा माह संपन्न जन जागरूकता कार्यक्रम में शामिल कलाकारों को जिला परिवहन पदाधिकारी ने किया सम्मानित मधेपुरा. जिला मुख्यालय के समाहरणालय परिसर में अवस्थित जिला परिवहन विभाग के कार्यालय भवन के हॉल में सड़क सुरक्षा माह 2025 संपन्न हो गया. 01 जनवरी से 31 जनवरी विभिन्न तरह के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु रंगकर्मी विकास कुमार के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक सृजन दर्पण के कलाकारों द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थान पर प्रस्तुत किया. यह जानकारी मोटरयान निरीक्षक शुभम शर्मा ने दिया. उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जिले में एक जनवरी, 2025 से लेकर 31 जनवरी तक आमजनों में जागृति पैदा करने के उद्देश्य से किया गया था. 
इसी कड़ी में सृजन दर्पण संस्था के कलाकारों ने गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के जरिये आमलोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम में शामिल सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह, उपहार से सम्मानित किया. जिला परिवहन पदाधिकारी निकिता ने कलाकारों को संबोधित करते हुए कही कि सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों को यातायात नियम के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किया. सम्मानित होने वाले सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी. संबोधित करते हुए डीटीओ निकिता ने कही कि कलाकारों की टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर नुक्कड़ नाटक के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनों को जो जागरूक किया गया है जो सराहनीय है. उन्होंने कही कि सड़क दुघर्टनाओं पर नियंत्रण तभी आ सकता है जब आप लोग सजग होंगे. यातायात एवं सड़क नियमों का पालन करेंगें. 
सड़क पर अनुशासित ढंग से चलें एवं यातायात नियम का पालन करें, अपने लाइन में वाहन चलान सुरक्षित है. नाटक सुरक्षा कवच के जरिये कलाकारों ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया- सड़क सुरक्षा माह 2025 के दौरान जिला परिवहन विभाग कि और से सृजन दर्पण संस्था के कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के जरिए आमजनों को जागरूकता किया है. कलाकारों का मूख उद्देश्य था व्यक्तियों, समुदायों और छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूक करना. कार्यक्रम में युवा रंग निर्देशक बिकास कुमार लिखित और निर्देशित सुरक्षा कवच नामक नुक्कड़ नाटक के संदेश मूलक मंचन के माध्यम से बताया कि सुरक्षित ड्राइविंग की आदतें अपनाएं गति सीमा का पालन करें, ध्यान भटकने से बचें और यातायात नियमों का पालन करें, घायलों का मदत करें डरे नहीं. 
यदि आप रोड पर गाड़ी चलाते हैं, किसी प्रकार के नशीली पदार्थ का सेवन न करें. बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें,कार चलाते वक्त सीट बेल्ट पहने और एक बात का जरूर ध्यान रखें वाहन चलाते समय संदेश भेजने या अपने फोन का उपयोग करने से परहेज करें. नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत की प्रस्तुति के लिए रंगकर्मी निखिल यदुवंशी, गायक कमलकिशोर यादव, रितेश कुमार,संध्या यादव, स्नेहा कुमारी, सोहानी रानी ,नैन्सी कुमारी, सोहानी कुमारी और गायिका आरती आनंद आदि को सम्मानित किया गया है. इस अवसर पर रजनीश कुमार, मनोज कुमार सहित सभी परीवाहन कार्यालय के कर्मी आदि मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages