धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 फ़रवरी 2025

धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार

उदाकिशुनगंज: ज्ञान, विद्या और संगीत की देवी मां सरस्वती की आराधना में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, उदाकिशुनगंज का परिसर भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान हो उठा. वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय में पूरे हर्षोल्लास और विधि-विधान के साथ सरस्वती पूजा मनाई हुई. छात्राओं ने श्रद्धा और समर्पण के साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की, भजन-कीर्तन गाए और दीप जलाकर आरती की. पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें छात्राओं और विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने सहभागिता की. विद्यालय की वार्डन प्रतिमा कुमारी ने इस पावन अवसर पर मां सरस्वती की महिमा का गुणगान करते हुए कहा, "यदि वाणी न होती, विद्या न होती, ज्ञान न होता, तो यह संसार अंधकारमय हो जाता. संगीत और कला का भी कोई अस्तित्व नहीं होता. मां सरस्वती की कृपा से ही हम ज्ञान, बुद्धि और विवेक से संपन्न होते हैं." पूरे विद्यालय में इस पर्व को लेकर अत्यधिक उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला. छात्राओं, शिक्षकों और विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ यह आयोजन किया, जिससे यह अवसर अविस्मरणीय बन गया.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages