राजद ने जगदेव प्रसाद को दी श्रद्धांजलि - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 फ़रवरी 2025

राजद ने जगदेव प्रसाद को दी श्रद्धांजलि

मधेपुरा: भारत लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की 103वीं जयंती छात्र राजद जिलाध्यक्ष निखिल यादव के अध्यक्षता में छात्र राजद के जिला इकाई द्वारा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा परिसर में रविवार को बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा के तैलीय चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर मनायी गयी. छात्र राजद जिलाध्यक्ष निखिल यादव ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा बहुजनों के मुखर आवाज थे. बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा का कहना था कि सौ में नब्बे शोषित हैं, शोषितों ने ललकाड़ा है धन धरती और राज पाठ में नब्बे भाग हमारा है. छात्र राजद पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष किशोर कुमार एवं छात्र नेता राहुल पासवान ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा का कहना था कि हम वैसी व्यवस्था लायेंगे, जिसमें किसी के साथ अन्याय ना हो और ना ही उनके हक अधिकार को कोई दबा सके या कुचल सके और ना ही समाज को खरीद सके. मौके पर जिला मीडिया प्रभारी शिवशंकर कुमार, जिला सचिव आलोक सिंह, जिला सचिव प्रियांशु राज, सदर प्रखंड अध्यक्ष रामसेठ कुमार, प्रिंस कुमार, राहुल कुमार, अभिनव राज, अंकेश कुमार, नीलमणि कुमार, हिमांशु कुमार, मो ताहिर, गौतम कुमार उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages