मधेपुरा: रानीपट्टी मुहल्ला स्थित गिरिवर निवास में 38वीं सुशांत स्मृति युवा प्रतियोगिता और 61वीं सुशांत जयंती समारोह को ले आयोजन समिति के सचिव डॉ आलोक कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि स्मृतिशेष सुशांत कुमार की जयंती पर शुक्रवार सात फरवरी को कोसी आईटीआई और विनोद परिसर मे स्वाधीनता संग्राम में बिहार का योगदान विशेषतः कोसी अंचल के संदर्भ में विषय पर भाषण, खेत खलिहान से संबंधित कोई एक दृश्य पर स्थल चित्रकारी, स्वच्छ बिहार :सुंदर बिहार, मीडिया और युवा, खेलकूद के क्षेत्र में बिहार के बढ़ते कदम में से किसी एक विषय पर निबंध प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूरी कर ली है गई है. डॉ. आलोक ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी विभिन्न विद्यालय की छात्र छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया है. उन्होंने कहा कि लगभग चार दशक से जारी यह प्रतियोगिता का अनवरत संचालन ही आयोजन की सार्थकता है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....