शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने की प्रधानाचार्य से शिष्टाचार भेंट - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

7 फ़रवरी 2025

शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने की प्रधानाचार्य से शिष्टाचार भेंट

मधेपुरा: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के शिक्षक संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव से शिष्टाचार भेंट की. प्रधानाचार्य ने सभी पदाधिकारियों से अपील की कि वे महाविद्यालय के समग्र विकास में सक्रिय भागीदारी निभाते रहें और यथावश्यक सुझाव भी दें. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक नियमित रूप से कक्षाओं के संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और विभिन्न अवसरों पर आयोजित शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें. इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. रत्नदीप एवं सचिव डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षक संघ का एक गौरवशाली इतिहास रहा है. वर्तमान कमिटी पुराने गौरव की पुनर्स्थापना हेतु सक्रियता से कार्य करेगी. इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ. वीणा कुमारी एवं डॉ. स्वर्ण मणि, संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार एवं डॉ. कुमार सौरभ तथा कोषाध्यक्ष दीपक कुमार राणा, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. मधुनंदा आदि उपस्थित थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages