पूर्व संकायाध्यक्ष को पुस्तक भेंट - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

21 फ़रवरी 2025

पूर्व संकायाध्यक्ष को पुस्तक भेंट

मधेपुरा: अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधांशु शेखर ने मानविकी संकाय के पूर्व अध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी को अपनी दो पुस्तकें सामाजिक न्याय: अंबेडकर-विचार और आधुनिक संदर्भ (2014) तथा गाँधी-विमर्श (2015) भेंट कीं. इस अवसर पर हिंदी विभाग, पीजी सेंटर, सहरसा के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप भी उपस्थित थे. प्रो. चौधरी ने डॉ. शेखर को बधाई दीं और आगे भी लेखकीय सक्रियता बनाए रखने की अपेक्षा जताई. डॉ. शेखर ने बताया कि भेंट की गई दोनों पुस्तकों के अतिरिक्त भी उनकी दो अन्य पुस्तकें भूमंडलीकरण और मानवाधिकार (2017) तथा गाँधी, अंबेडकर और मानवाधिकार (2024) भी प्रकाशित है. आगे इसी वर्ष एक अन्य पुस्तक हिंद स्वराज का दर्शन (2025) प्रकाशित होने वाली हैं. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages