मनीषा को वाणिज्य विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री मिली - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

21 फ़रवरी 2025

मनीषा को वाणिज्य विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री मिली

मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय में छठा दीक्षांत समारोह का आयोजन 19 फरवरी को किया गया. जिसकी अध्यक्षता बिहार के महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान ने की. कुलाधिपति की उपस्थिति में मधेपुरा निवासी मनोज यादव के पुत्री मनीषा को वाणिज्य विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री दी गई. यह सम्मान उन्हें सत्र 2021-23 में स्नातकोत्तर में विश्वविद्यालय में वाणिज्य विभाग में उत्तीर्ण करने के लिए दिया गया. उल्लेखनीय है कि मनीषा  विश्वविद्यालय उत्तरी परिसर स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग की छात्रा रही है. मनीषा बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालय में प्री- पीएचडी की परीक्षा दे चुकी है. अब मनीषा पीएचडी कर प्रोफेसर बनना चाहती है. मनीषा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. मनीषा ने बताया कि उन्हें एक बेहतर प्रोफेसर बनना है. डेविड यादव ने कहा कि इनके उपलब्धि से ग्रामीण क्षेत्र के बेटियों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए नई प्रेरणा मिलेगी. शोधार्थी नेहा कुमारी ने हर्ष व्यक्त किया है. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages