शहीदों को दीप जलाकर दी गई श्रद्धाजंलि - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

15 फ़रवरी 2025

शहीदों को दीप जलाकर दी गई श्रद्धाजंलि

पस्तपार: वेलेंटाइन डे को लेकर कोई खास गतिविधि नहीं देखी गई. यहां देश के वीर जवानों के प्रति श्रद्धा और सम्मान जरूर नजर आया. आपको बता दें कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों ने आत्मघाती हमला किया था. इस हमले में 40 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गई थी. यह देशवासियों का दिल दहला देने वाली घटना थी. हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था. पस्तपार के युवा ने पस्तपार बाजार एनएच से हाथों मे दीप और तिरंगे लेकर भारत माता की जय, वीर जवान अमर रहे, वन्दे मातरम आदि नारों के साथ पूरे बाजर का भ्रमण करते हुए मध्य विद्यालय पस्तपार के मैदान मे जाकर 105 दीप जलाकर और 2 मिनिट का मौन रखकर अमर जवानो को नम आँखो से श्रद्धांजलि दी. मौके पर शाश्वत सिंह उर्फ ओम जी ने कहा इस घटना को आज भी देश के लोग नहीं भूले हैं. श्रद्धांजलि सभा में विकास, रंजीत, मिट्ठू, दीपक, सुचिन्द्र, शिव कुमार, संतोष, रवि, मन्नू, मंजूम, वीरेन, प्रेम, अमित, शशि, गुरुचरण, प्रभु, ललित, पिंटू सहित दर्जनों युवा शामिल थे. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages