मधेपुरा: नेहरू युवा केंद्र, मधेपुरा द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को माया विद्या निकेतन, मधेपुरा के मैदान में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपनिदेशक सह जिला युवा अधिकारी हुस्न जहां ने कहा कि केंद्र द्वारा लगातार युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में खेल-कूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे केंद्र की विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि प्रतियोगिता में निष्काम कर्मयोगी की तरह भाग लें. हमें न तो जीतने पर इतराना चाहिए और न हारने पर घबड़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें निरंतर परिश्रम करते रहना चाहिए. यदि हौसले बुलंद हो, तो सीमित संसाधनों में भी बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है. माया विद्या निकेतन की निदेशक चंद्रिका यादव ने कहा युवा शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद की विधाओं में भी सक्रिय रूप से भाग लें. जीवन में सफल होकर समाज एवं राष्ट्र का नाम रौशन करें. समाज सेवी ध्यानी यादव ने कहा कि खेलकूद से व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास होता है और आपसी सद्भावना में भी वृद्धि होती है. सीनेट सदस्य रंजन यादव ने कहा कि खेल के माध्यम से हमारे शारीरिक एवं मानसिक दोनों क्षमताओं का विकास होता है. एक अच्छे खिलाड़ी के एक अच्छा नागरिक होने की संभावना अधिक होती है. कबड्डी संघ के संयोजक अरुण कुमार ने कहा कि मधेपुरा के युवाओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों द्वारा विभिन्न विधा में विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. 400 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में संतोष कुमार प्रथम, नंनद कुमार द्वितीय एवं गौतम कुमार तृतीय स्थान पर रहे. 400 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में निशा कुमारी प्रथम, रिया कुमारी द्वितीय एवं ख्याति तृतीय स्थान पर रहीं.
बैडमिंटन (बालिका वर्ग) में सुहानी एवं सुहानी की टीम विजेता तथा अन्नपूर्णा एवं अनिका सिंह की टीम उपविजेता रही. बैडमिंटन (बालक वर्ग) में अक्षय राज एवं प्रिंस राज की टीम विजेता तथा सोनू कुमार एवं नयन की टीम उप विजेता रही. फुटबॉल (बालिका) में मधेपुरा की टीम ने एक गोल दाग कर विजेता कप पर कब्जा जमाया, जबकि कुमारखंड की टीम उपविजेता रही. फुटबॉल (बालका) में माया विद्या निकेतन की टीम विजेता तथा जयपालपट्टी की टीम उपविजेता रही. निर्णायक की भूमिका रोशन कुमार, गौरी शंकर कुमार ने निभाया. कार्यक्रम का संचालन मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षक रोशन कुमार ने किया. कार्यक्रम का संयोजन नीतीश सिंह यादव एवं सौरभ कुमार ने किया. इस मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार ठाकुर, नूतन कुमारी, मीरा कुमारी, मनीष कुमार, संतोष कुमार, कुणाल आनंद, मदन कुमार, सेतु राज आदि उपस्थिति रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....