मधेपुरा: 61वाँ सुशांत जयंती समारोह 7 शुक्रवार को विनोद परिसर वार्ड न० 03 रानीपट्टी मुहल्ला मधेपुरा में मनाया गया. इस अवसर पर 38वीं सुशांत स्मृति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के पहले चरण में निबंध, स्थल चित्रकारी, भाषण व सुगम संगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई. वहीं दूसरे चरण में सुशांत कुमार जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. उद्घाटनकर्ता बीएनएमयू के पूर्व कुलपति प्रो.(डॉ.) आर के पी रमन, अध्यक्षता प्रो० (डॉ०) भूपेन्द्र ना० यादव मधेपुरी, संचालन उपाध्यक्ष विनय कुमार चौधरी ने किया. कार्यक्रम के सचिव डॉ. आलोक कुमार ने बताया विगत 37 सालों से चली आ रही यह प्रतिभा प्रतियोगिता लगातार मधेपुरा के प्रतिभा का तराशने का कार्य अनवरत करती आ रही और उसी दिशा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.उन्होंने बताया कि निबंध में खेल कूद के क्षेत्र में बिहार के बढ़ते कदम विषय में प्रथम स्मृति कुमारी, द्वितीय आर्यन कुमार, तृतीय राजा कुमार, रागिनी राज को उत्साहवर्धक, जबकि चित्रकारी में खेत खलिहान से संबंधित कोई एक दृश्य विषय पर प्रथम साक्षी सुप्रिया, द्वितीय आशीष कुमार, तृतीय रोजी, उत्साहवर्धन पुरस्कार सुप्रिया एवं विश्वजीत कुमार को मिला. वहीं स्वाधीनता संग्राम में बिहार का योगदान विशेषतः कोसी अंचल के संदर्भ में विषय पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम विश्वजीत कुमार, द्वितीय काव्या किशोर, तृतीय इशिका कुमारी ने प्राप्त किया. सुगम संगीत प्रतियोगिता में प्रथम भवेश कुमार, द्वितीय कृष्ण कुमार, तृतीय सुमन सौरभ व उत्साहवर्धन पुरस्कार निशु को मिला.
कार्यक्रम में आए विशिष्ट अतिथियों का स्वागत भाषण ई. प्रणय कुमार ने किया. अतिथियों में प्रो. शचींद्र महतो, गणेश मानव, सियाराम मयंक,मणिभूषण वर्मा, डॉ० सिद्धेश्वर कश्यप, डॉ. सुरेश शशि, विभूति विशाल, अविनाश कुमार,अजय अंकोला, सतीश चंद्रा, चंद्र भानू, सुभाष (वरिष्ठ रंगकर्मी) एवं प्रसन्ना राठौर आदि थे, मंच संचालन हर्ष वर्धन सिंह राठौर एवं विकाश कुमार (दूरदर्शन ग्रेड कलाकार) ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद कुमार, ललित कुमार एवं अंकेश कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....