संगठन ने मनाया 11वां स्थापना दिवस - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 मार्च 2025

संगठन ने मनाया 11वां स्थापना दिवस

मधेपुरा: आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन का 11वां स्थापना दिवस प्रेस भवन में धूमधाम से बुधवार को मनाया गया. आईरा से जुड़े पत्रकारों ने केक काटकर खुशियां मनाई. इस दौरान संगठन के मजबूती और पत्रकारों को जिला प्रशासन, विवि प्रशासन द्वारा किए जा रहे उपेक्षित पर विस्तार से चर्चा किया गया. स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य संरक्षक प्रो. प्रदीप कुमार झा, संरक्षक डॉ. सरोज कुमार, डॉ. अमिताभ कुमार, सुभाष सुमन, मुकुल वर्मा, रूपेश कुमार, जिलाध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह सहित कई सदस्यों ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर मुख्य संरक्षक प्रो. प्रदीप कुमार झा ने कहा कि यह संस्था प्रखंड स्तर के साथ जिला और राज्य के साथ देश और विदेशों में भी पत्रकार बंधुओं की आवाज बनकर खड़ा है. अगर आईरा के किसी भी सदस्य के साथ खबर बनाने को लेकर कोई भी समस्या उत्पन्न होती है, तो आईरा संगठन हमेशा अपने सदस्यों के साथ खड़ा रहता है. कहा कि आज का दिन पत्रकारों के लिए बहुत हीं बड़ा दिन हैंं. विश्व के सबसे बड़े मीडिया संगठन आईरा इंटरनेशनल का 11वां स्थापना दिवस है. 
वहीं जिलाध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह ने कहा कि आज आईरा का स्थापना दिवस है और हमलोग प्रेस क्लब में स्थापना दिवस को धूमधाम से मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी पत्रकार एक हैं और आगे भी एक रहेंगे. आईरा हमारा संगठन है और हम उसके कार्यकर्ता हैं. संगठन से जुड़े लोगों को इस अवसर पर एकजुट रहने के लिए शुभकामनाएं देते है. मौके पर सुकेशा राणा, रवि शर्मा, रवि कुमार संत, जिला महासचिव सुनीत साना, मनीष कुमार, अमित कुमार, श्रीकांत चंद्रमणि कुमार, रामानंद कुमार, महताब अहमद, मेराज आलम, आमिर आजाद, मुनाजिर आलम, आरजू अंसारी, आलिया कुमारी, मोहम्मद सद्दाम, पवन कुमार, मो. माजीद, परवेज़ आलम सहित संगठन से जुड़े सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages