मधेपुरा: छात्र जदयू द्वारा विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव के नेतृत्व में बीएनएमयूू के छात्र कल्याण पदाधिकारी को पैट 2022 एवं 2023 का रिजल्ट विधिवत रूप से जारी करने के संबंध में मांग पत्र दिया. छात्र जदयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव ने कहा कि कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने यूएमआईएस पोर्टल पर होली छुट्टी के बीच में ही पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2022 एवं 2023 का रिजल्ट चोर दरवाजे से जारी कर दिया है, स्टूडेंट्स अपने लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड से अपना रिजल्ट इंडिविजुअल रूप से देख लें. जबकि, परीक्षा विभाग ने सारी नियम-परिनियम को ताक पर रखकर ऐसी हरकत को अंजाम दिया है, पारदर्शिता का कहीं भी ख्याल नहीं रखा है. परीक्षा विभाग ने होली की छुट्टी में रिजल्ट जारी करवाया, पैट-2022 एवं 2023 से संबंधित किसी भी डेटा को सार्वजनिक नहीं किया है, कितने स्टूडेंट्स पैट-2022 में, कितने स्टूडेंट्स पैट-2023 में शामिल हुए, कितने स्टूडेंट्स इंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई किये, कितने स्टूडेंट्स एग्जाम से एब्सेंट रहे, कितने स्टूडेंट्स डिसक्वालिफाई हुए, कितने स्टूडेंट्स का रिजल्ट पेंडिंग रहा, टोटल कितने स्टूडेंट्स क्वालीफाई किये. इस तरह से पारदर्शिता के साथ विधिवत रूप से डेटा के साथ रिजल्ट यूएमआईएस पॉर्टल के माध्यम से जारी करवा दिया गया, जारी मार्क्स शीट भी अपूर्ण है. आखिर होली की छुट्टियों में इस तरह का रास्ता क्यों अपनाया गया, क्या विश्वविद्यालय में पारदर्शिता नाम कोई चीज नहीं है. इस तरह के हरकत को अंजाम देने वाले अधिकारियों पर विधिसम्मत कानूनी करवाई करते हुए पैट 2022 एवं 2023 का रिजल्ट विधिवत रूप से डेटा एवं पारदर्शिता के साथ जारी करवाएं. इस मौके पर उपस्थित रहे छात्र जदयू विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव नीरज कुमार, विश्वविद्यालय महासचिव गुलशन कुमार, विश्वविद्यालय सचिव गुलशन कुमार गौरब, टीपी कॉलेज अध्यक्ष प्रेम कुमार, आरएम कॉलेज उपाध्यक्ष मो. सानू, बिट्टू, सुबोध कुमार आदि छात्र जदयू नेता उपस्थित रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....