महोत्सव के पहले दिन स्थानीय कलाकारों ने बांधा समा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

7 मार्च 2025

महोत्सव के पहले दिन स्थानीय कलाकारों ने बांधा समा

सिंहेश्वर: पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय सिंहेश्वर महोत्सव का उद्घाटन गुरुवार को विधि-विधान के साथ हुआ. महोत्सव का उद्घाटन विधानसभा उपाध्यक्ष सह विधायक नरेंद्र नारायण यादव, स्थानीय विधायक चंद्रहास चौपाल, पूर्व मंत्री रमेश ऋषिदेव, मुख्य पार्षद पूनम देवी, एडीएम अरुण कुमार, भूपेंद्र मधेपुरी, समाजसेवी मो. शौकत अली सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर नरेंद्र नारायण यादव ने कहा की देवाधीदेव महादेव देवताओं के देव हैं. भगवान शिव जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा की साढ़े सात हजार वर्ष पुराना सिंहेश्वर स्थान का इतिहास रहा है. यह स्थल तीन युगों से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा सिंहेश्वर की विकास के लिए सरकार से और राशि मिलेगी. 
विधायक चंद्रहास चौपाल ने कहा कि सिंहेश्वर की पावन धरती आध्यात्मिक धरोहर है. यहा पूरे देश विदेश व राज्य के कोने कोने से श्रद्धालु आते हैं. सिंहेश्वर के इस राजकीय महोत्सव को राष्ट्रीय महोत्सव बनाने की दिशा मे पहल की जरूरत है. सिंहेश्वर को राष्ट्रीय फलक पर लाने का हम सभी मिलकर कोशिश करें. सरकार ने चार सौ करोड़ में मात्र 90 करोड़ का आवंटन सिंहेश्वर के विकास के किया है. जबकि सिंहेश्वर के विकास को लेकर चार सौ करोड़ की जरूरत है. सरकार से मांग करते हैं की चार सौ करोड़ सिंहेश्वर को मिले. स्वागत भाषण देते हुए एडीएम अरुण कुमार सिंह ने कहा जिला प्रशासन न्यास समिति के समन्वय से मंदिर बेहतर कार्य कर रही है. सिंहेश्वर स्थान के सांस्कृतिक इतिहास के बारे मे विस्तार से बताया. 
उन्होंने कहा राज्य अलावे पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालु भक्तजन बाबा सिंहेश्वर नाथ की पूजा करने आते हैं. महोत्सव में आस्था एवं श्रद्धा के साथ आयोजित मनोरंजन के साधन का भरपूर लाभ उठाते हैं. जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि महोत्सव में आने वाले सभी पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा मिले तीन दिनों तक सुरक्षित मनोरंजन एवं आस्था व श्रद्धा से भरी यात्रा उपलब्ध कराया जाए. एडीएम ने इस मौके पर बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा बाबा मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण के लिए घोषित 90 करोड़ रुपए की राशि से बाबा मंदिर नए रूप से दिख सकेगा. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधाओं में भी विस्तार किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 90 करोड़ की राशि को राज्य मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है.
वहीं सिंहेश्वर मंदिर के पुजारी नीलांबर ठाकुर, संजीव कुमार ठाकुर, कन्हैया ठाकुर, दीपक ठाकुर, सहित अन्य के द्वारा स्वस्ति वाचन व महाआरती की गई. उसके बाद रंगकर्मी विकास कुमार के निर्देशन में निखिल यदुवंशी के नेतृत्व में नृत्यालय संस्थान के कलाकारों द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ. उसके बाद नवाचार रंगमंडल के कलाकारों ने शिव अराधना समूह नृत्य प्रस्तुत की. कीर्ति सिंह ने लोक गीत, रौशन कुमार ने शिव भजन व गज़ल की प्रस्तुति से लोगों को खूब झूमाया. संकल्प मैत्री फाउंडेशन के संस्थापक गायक व कोरोना योद्धा सुनीत साना एवं कृष्ण कुमार, राजा कुमार ने होली और जोगीरा गाकर महोत्सव में समा बाँध दिया. नटराज डांस एकेडमी द्वारा शिवांगी और शिवानी के नेतृत्व में लोक नृत्य झिझिया की प्रस्तुति दी गई. प्रांगण रंगमंच द्वारा शिव तांतव नृत्य की प्रस्तुति देकर मौजूद दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी. 
इसके बाद अतिथि कलाकार इशिता विश्वकर्मा ने भक्ति और फिल्मी गीतों की प्रस्तुति से संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से सभी कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मनित किया. मंच संचालन का कार्य पृथ्वी राज यदुवंशी ने बखुबी निभाया. मौके पर जिला कला संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली भारद्वाज, डीएसपी ट्रैफिक चेतनानंद झा, एनडीसी पंकज कुमार घोष, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर शरण, वरीय उप समाहर्ता, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ नवीन कुमार सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव चंद्र चौधरी, उप प्रमुख मुके कुमार, मुख्य पार्षद पूनम देवी, शिवचंद्र चौधरी, जदयू प्रखंड लेख अध्यक्ष हरेंद्र मंडल न्यास के मदन मोहन सिंह, विजय कुमार सिंह, संजीव कुमार ठाकुर आदि मौजूद रहे. 
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages