दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

7 मार्च 2025

दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

सिंहेश्वर: श्री सिंहेश्वर महोत्सव के अवसर पर मवेशी हाट मैदान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का गुरुवार को शुभारंभ हुआ. खेल का उद्घाटन नारियल फोड़ कर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सह समाजसेवी रूपेश कुमार रूपक, प्रतियोगिता प्रभारी जिला कबड्डी संघ के संयोजक अरुण कुमार एवं क्रीड़ा विभाग से विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कबड्डी प्रतियोगिता के परिणाम की जानकारी प्रतियोगिता प्रभारी मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के संयोजक शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने बताया कि जिले के आठ टीम बालक वर्ग में भाग लिया. इनमें उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मालिया, मध्य विद्यालय मोहनपुर, मध्य विद्यालय जीतापुर, मनोहर दुर्गा उच्च विद्यालय सिंहेश्वर, निजी विद्यालय की टीम ने भाग लिया. इनमें ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा और माया विद्या निकेतन मधेपुरा की टीम शामिल हुए. संयोजक अरुण कुमार ने बताया कि प्रथम मैच में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मालिया ने 39 अंक प्राप्त किया.
जबकि ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर ने 31 अंक प्राप्त किया. दूसरे मैच में होली क्रॉस ने 42 रन प्राप्त किया. जबकि मध्य विद्यालय मोहनपुर ने दो अंक प्राप्त किया.तीसरे मैच में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जीतापुर ने 21 अंक प्राप्त किया. दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल ने 18 अंक प्राप्त किया. चौथे मैच में माया विद्या निकेतन मधेपुरा ने 35 अंक प्राप्त किया. जबकि मनोहर दुर्गा उच्च विद्यालय सिंहेश्वर की टीम ने 11 अंक प्राप्त प्राप्त किया. प्रथम सेमी फाइनल में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मलिया ने 45 संघ प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरे फाइनल में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जीतापुर ने 47 अंक प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया. जबकि माया विद्या निकेतन मधेपुरा ने 41 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता से बाहर हो गया. 
प्रतियोगिता मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार के देखरेख में संपन्न हुआ. निर्णायक की भूमिका में रोशन कुमार, मनोज कुमार मुकल, प्रदीप हाजरा, गौरी शंकर कुमार, निशु कुमार सिन्हा, मो अरमान, बंटी कुमार, उज्जवल कुमार, आनंद कुमार, राहुल कुमार, राकेश कुमार, नरेश कुमार, सौरभ कुमार, अशोक कुमार, राकेश भारती, संजय कुमार, प्रिय रंजन कुमार, गुलशन कुमार, अभिमन्यु कुमार और प्रदीप कुमार अग्रणी भूमिका निभाई. अरुण कुमार ने बताया कि सात मार्च को बालिकाओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जिसमें जिले की आठ टीम भाग लेगी. कस्तूरबा विद्यालय के बच्चे के बीच कराटे प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages