मधेपुरा: बीएनएमयू के शैक्षणिक परिसर स्थित विज्ञान भवन में विकसित भारत युवा संसद में युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के बल पर ही विकसित बनेगा और इसमें विज्ञान के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों की महती भूमिका होगी. इसलिए विज्ञान के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को युवा संसद कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की जरूरत है. इस अवसर पर पूर्व संघ का अध्यक्ष प्रोफेसर अरुण कुमार यादव, पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार यादव, अध्यक्ष डॉ. नरेश कुमार, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधांशु शेखर, नेहरू युवा केन्द्र की उपनिदेशक हुस्न जहां, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, डॉ. मोहित गुप्ता आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....