संयुक्त छात्र संगठन द्वारा बीएनएमयू बचाओ छात्र न्याय आंदोलन शुरू - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

11 मार्च 2025

संयुक्त छात्र संगठन द्वारा बीएनएमयू बचाओ छात्र न्याय आंदोलन शुरू

मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय में संयुक्त छात्र संगठन के द्वारा बीएनएमयू बचाओ छात्र न्याय आंदोलन शुरू किया गया. पहले दिन छात्र विकास खोज अभियान चला कर बीएनएमयू परिसर में छात्र हित की मूल भूत सुविधाएं व छात्र विकास खोज अभियान शुरु किया गया. छात्र संगठनों ने विवि जीमखाना और बैठक शेड का निरीक्षण किया. जहां बैठक शेड पूर्णतः टूटा फूटा और जिम खाना में ताला लटका हुआ मिला वही जीम खाना से बहुत मशीन गायब था. बचे हुए मशीन में जंग लगा मिला. परीक्षा विभाग में जब छात्र विकास खोज अभियान पहुंचा तो सबसे बदहाल स्थिति परीक्षा विभाग का बना हुआ है. पीने की पानी के लिए लगा दो वाटर कूलर पूर्णता खराब पड़ा हुआ है. 
वही शौचालय में गंदगी अंबार लगा है शौचालय की सीट के अंदर दर्जनों मादक पदार्थ और पानी की बोतल भरा पड़ा था. वहीं परीक्षा विभाग के बरामदे पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे छात्रों का टीआर मार्कशीट समेत अन्य कई महत्वपूर्ण पेपर रद्दी की टोकरी में पड़ा हुआ था. छात्र नेताओं ने कहा महत्वपूर्ण दस्तावेजों दीमक और चूहा खा रहा है और परीक्षा विभाग में मूल शाखा से बाहर निकलने परीक्षा नियंत्रक ने जब छात्र संगठनों को विकास खोज अभियान चलाते देखा तो पीछे के दरवाजे से निकल लिए. छात्र संगठनों ने कहा कि विश्वविद्यालय के दोनों परिसर भगवान भरोसे चल रहा है. संयुक्त छात्र संगठनों का छात्र विकास खोज अभियान जन प्रशासनिक भवन में पहुंचा तो वहां मौजूद सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए अपने कार्यालय निकल गए वही कुछ पदाधिकारी कार्यालय में पहले से गायब थे जबकि प्रशासनिक भवन में भी साफ सफाई नही के बराबर है. 
जबकि कुलसचिव, प्रोक्टर सीसीडीसी, कॉलेज इंस्पेक्टर कार्यालय भी खाली था. छात्र विकास खोज अभियान में मुख्य रूप से एनएसयूआई के पुर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार, छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव आइसा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली, छात्र लोजपा रामबिलास के विश्वविद्याल अध्यक्ष जसवीर पासवान, युवा शक्ति के निरंजन सरकार, छात्र राजद के नीतीश कुमार, शैलेन्द्र यादव, गौरव कुमार, प्रशांत कुमार, नीतीश कुमार, आइसा के एजाज अख्तर, आशीष राज, संतोष शियोटा चंदन कुमार आदी मौजुद थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages