मधेपुरा: बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के आह्वान पर नियमित मासिक वेतन एवं विधान परिषद में मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा शिक्षा एवम शिक्षक विरोधी एवं नकारात्मक बयान देने के विरोध में शिक्षक और कर्मचारियों ने नाराजगी जताई. बीएनएमयू इकाई के मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा, वूमेंस कॉलेज और इवनिंग कॉलेज में अलग अलग मंत्री का पुतला जलाकर विरोध में नारेबाजी की. मधेपुरा कॉलेज में आइक्यूएसी सेल के समन्वयक प्रो. सच्चिदानंद सचिव के नेतृत्व में शिक्षक एवं कर्मियों ने मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुतला जलाया तथा रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. फैक्टनेब के बन इकाई के अध्यक्ष प्रो. अरविंद कुमार यादव ने कहा कि जब सरकार संस्कृत, मदरसा एवं अल्पसंख्यक महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मियों को वेतनमान भुगतान करती है अच्छी बात है. फिर संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मियों को क्यों नहीं वेतनमान दिया जाता है. सरकार का यह नीति नहीं चलेगी. सरकार इस बजट सत्र में वित्त रहित शिक्षक एवं कर्मियों के लिए नियमित मासिक वेतन की घोषणा शीघ्र करें अन्यथा आगामी 20 मार्च से विधानमंडल का घेराव करते हुए जोरदार धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अंतर्गत डिग्री महाविद्यालय से काफी संख्या में लोग पटना में धरना कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. प्रो. सच्चिदानंद सचिव ने कहा अब समय आ गया है कि हम लोग करो और मरो के साथ आगे बढ़े और पटना चलें. मौके पर प्रो. अभय कुमार, प्रो. चंदेश्वरी प्रसाद यादव, प्रो. विवेकानंद कुमार, प्रो. जयनारायण शाह, प्रो. भीम कुमार, प्रो. शंभू कुमार, प्रो. रत्नाकर भारती, प्रो. ब्रजेश कुमार मंडल, प्रो. अमित कुमार, प्रो. तरुण कुमार, प्रो. कुमारी किरण, गिरिजेश कुमार झा, अरुण कुमार, अमल किशोर कुमार, श्याम सुंदर यादव, उमेश कुमार, चित नारायण यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....