मधेपुरा: सदर प्रखंड स्थित सकरपुरा गांव के वार्ड संख्या एक और छह में बीती रात एक भीषण अगलगी की घटना हुई. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों के घर जलकर राख हो गए. यह हृदयविदारक घटना रात करीब तीन बजे हुई, जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे. अचानक लगी आग ने देखते ही देखते कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी विकराल थी कि लोग घर छोड़कर भागने को मजबूर हो गए. ग्रामीणों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उनके सभी प्रयास विफल साबित हो रहे थे. इस बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार दमकल की गाड़ी काफी देरी से घटनास्थल पर पहुंची. तब तक ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पा लिया था, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था. वहीं दूसरी ओर लायंस क्लब मधेपुरा के सौजन्य से अगलगी की घटना से पीड़ित नौ परिवारों के बीच राहत सामग्री प्रदान की गयी. लाइन्स क्लब मधेपुरा के अध्यक्ष की अनुपस्थिति में लायंस क्लब के जोनल प्रेसिडेंट चंशेखर कुमार और डॉ हिमांशु ने तत्काल पीड़ित लोगों के लिए राहत सामग्रियों की व्यवस्था कर घटनास्थल पर पहुंच गए और कुल नौ परिवारों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण किया. जोनल चेयरपर्सन-सह समाजसेवी चंद्रशेखर कुमार ने अग्नि पीड़ित परिवार से कहा कि दुःख की इस घड़ी में धैर्य से काम लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है. लायन प्रीति गोपाल ने पीड़ित लोगों के बीच खाने के पैकेट का वितरण करवाया. अग्निकांड से पीड़ित कुमेश्वरी राम, हरि राम, अशोक राम, बिग्नेश राम, गुड्डूराम, नंद किशोर शर्मा, नुनुलाल राम, जलेबी शर्मा, मल्लू शर्मा आदि पीड़ित हैं. पीड़ित लोगों ने सीओ को भी आवेदन देकर मुआवजा की मांग की.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....