भोजपुरी गायिका कल्पना के इन गानों पर झूमे लोग - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 मार्च 2025

भोजपुरी गायिका कल्पना के इन गानों पर झूमे लोग

सिंहेश्वर: श्री सिंहेश्वर महोत्सव के तीसरे दिन स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों के शानदार पस्तुति के बीच कार्यक्रम आयोजित किया गया. महोत्सव के तीसरे दिन कल्पना पटवारी के साथ आई गायिका पूजा वसुंधरा ने अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस दौरान बम भोले बम बम..., होरी खेले मसाने में.... ये मेरा दिल प्यार का दीवाना गाया. जिस उन्होंने जमकर तालियां बटोरी. जिसके बाद कल्पना पटवारी ने बम बम बोल रहा है काशी... गीत से अपनी कार्यक्रम की शुरुआत की. और फिर गुरु गोरख नाथ की रचना गोरख जोगी जी रे गोरख जोगी..., न हमसे भंगिया पिसाई.... बाबा देहले टिकवा.... चार महीनवा जारा के दिनवा.... कौन दिशा में ले चला रे गीत की प्रस्तुति दी. दर्शक इतने उत्साहित हुए कि लोगों ने दूर से ही अपनी- अपनी फरमाइश शुरू कर दिया.
दर्शकों के फरमाइश पर जैसन चहले रही वेसन गौर बारा हो....देखातनी मीठी मीठी मुश्की.... का देखेला ऐसे हंस के.... गीत गाया. और फिर झुमका झूलनिया हो.... गाड़ी पकड़ के आ जा बलम जी की प्रस्तुति देकर अपने कार्यक्रम की समाप्ति की. इस बीच लोगों ने जमकर उनका साथ दिया. स्थानीय कलाकारों ने एक बढ़‌कर एक दी प्रस्तुति श्री सिंहेश्वर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. इस दौरान श्रोताओं ने जमकर तारीफ किया. बताया गया कि इस दौरान शशि प्रभा जायसवाल, संजीव कुमार, रवि राज, पूजा कुमारी, अरविंद कुमार, निखिल कुमार, उमेश राम, नारायण कुमार, शिवाली ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.
शराब बंदी पर नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति संत गंगा दास के द्वारा दी गयी. सृजन दर्पण के द्वारा महिला उत्थान को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया. साक्षी एंड ग्रुप के द्वारा भगवान भोले नाथ को लेकर कार्यक्रम किया गया. स्वर शोभित संगीत संस्थान के बच्चों के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी. कला संगम एकेडमी के द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम की प्रस्तुति दी गयी.
(रिपोर्ट:- मिथिलेश कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages