अधिकार रैली में मधेपुरा से वैश्य समाज के लोग हुए शामिल - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 मार्च 2025

अधिकार रैली में मधेपुरा से वैश्य समाज के लोग हुए शामिल

मधेपुरा: सुपौल के बलुआ बाजार स्थित क्रिकेट मैदान में रविवार को वैश्य अधिकार रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में मधेपुरा से जिला प्रधान महासचिव विशाल सोनी के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष दिनेश साह, चम्पा साहू, हरीनन्दन साह, राजीव साह, इंद्रदेव साह, सुशील साह, श्यामदेव भगत, अजय साह, डॉ. मिथलेश साह, राकेश कुमार शाह, भास्कर सोनी, सुनील साह, अंकित सोनी, पंकज साह पप्पू वर्मा, मुकेश शाह, कपेंद्र साह, दीपक साह, मुकेश साह, मनोज साह, सुरेश साह, नरेश भगत, मनोज चौधरी, अर्जुन साह, विकाश चौधरी, अशोक साह आदि शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय वैश्य महासभा के सुपौल जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी ने की. रैली का शुभारंभ सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ किया. 
इसके बाद वक्ताओं ने वैश्य समाज के उत्थान, जागरूकता और संगठन को लेकर अपने विचार रखे. वहीं रैली का नेतृत्व कर रहे जिला के प्रधान महासचिव विशाल सोनी ने कहा कि रविवार को बलुआ में हजारों की संख्या में वैश्य समाज जुटें रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस रैली के माध्यम से सरकार को दिखाने चाहते हैं कि हमारा वैश्य समाज अब एक है. कहा कि अब हमलोग किसी पार्टी की बपौती नहीं है. जो हमें राजनीतिक रूप से हिस्सेदारी देगा, हमलोग उसी को अपना वोट देंगे. अब सभी चीजों में भी वैश्य समाज की भागीदारी होनी चाहिये. कहा कि हमें हमारा अपना प्रतिनिधित्व चाहिये. वहीं वरीय नेता हरि साह ने कहा कि वैश्य समाज इस बार मन बना लिया है कि आगामी विस चुनाव 2025 में अगर किसी पार्टी के द्वारा टिकट नहीं दिया जाता है तो वैश्य समाज अपने बलबूते पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायेगी. इसके लिए हमलोग अपना कमर कस लिए हैं. 
कोषाध्यक्ष दिनेश साह ने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई होगी. सम्मान के साथ अधिकारी चाहिए नहीं तो हमलोग भी अधिकार लेना जानते हैं. कहा कि वर्षों से कुछ पार्टी केवल अपना वोट बैंक समझ कर उपयोग कर रही है. जबकि हमारी हिस्सेदारी 24 प्रतिशत से ज्यादा है. ऐसे में अगर अधिकार नहीं मिला तो दूसरा रास्ता चुनेंगे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages