मधेपुरा: कोसी एवं उत्तर बिहार में संगीत का एक बड़ा नाम ठुमरी के महान गायक पंडित उपेंद्र नारायण यादव का 104 वर्ष की आयु में पिछले दिनों उनके निजी आवास पर निधन हो गया. जिसके बाद संगीतज्ञ एवं संगीत प्रेमी शोक की लहर है. मधेपुरा के संगीतज्ञ ने बेल्हा घाट में स्थित उमा संगीत सदन में पंडित रामस्वरूप यादव के अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. शोकसभा में दर्जनों संगीत छत्र एवं संगीत गुरु ने उनके तस्वीर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. स्व: पंडित उपेंद्र नारायण यादव के शिष्य पंडित रामस्वरूप प्रसाद यादव ने कहा कि उनके निधन से संगीत के क्षेत्र में एक अपूर्ण क्षति हुई जिसे पूरा करना मुमकिन नहीं है. उन्होंने बताया कि उत्तर बिहार में लोग उनको संगीत के लिए भीष्म पितामह मानते थे. उन्होंने कहा कि पंडित उपेंद्र नारायण यादव ने अपने दर्जनों शिष्य तैयार किए है, जो आज देश के विभिन्न जिलों में संगीत का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंडित उपेंद्र नारायण यादव ने निधन से संगीत के लिए एक कर्मयोगी चल गए. हम सब के सिर पर जो छाया थे, वही उठ गई. पंडित जी जैसे कलाकार कई युगों में एक बार जन्म लेते हैं. उन्होंने संगीत के लिए ही पूरा जीवन समर्पित कर दिया और अंतिम क्षण तक वे संगीत साधना करते रहे. मौके पर प्रो. गजेंद्र नारायण यादव, बाल्मीकि यादव, भूषण यादव, मनोज कुमार, गायक व कोरोना योद्धा सुनीत साना, रौशन कुमार, विकास कुमार, नीतीश कुमार, रागिनी यादव, विशाखा यादव, राकेश रौशन, राजन कुमार, मोहन कुमार सहित कई संगीतज्ञ मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....