इस बार भी महोत्सव में कोई प्लेबैक सिंगर नहीं करेंगे परफॉर्म - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 मार्च 2025

इस बार भी महोत्सव में कोई प्लेबैक सिंगर नहीं करेंगे परफॉर्म

डेस्क: मधेपुरा के कला प्रेमियों को हमेशा प्रसिद्ध और बेहतर गायक को लाइव सुनने और देखने की इच्छा रही है, लेकिन पिछले कई सालों से जिला प्रशासन के द्वारा उनकी इच्छाओं के विरुद्ध ही काम किया गया है. इस बार भी सिंहेश्वर महोत्सव में ऐसा ही किया गया. हालांकि भोजपुरी गायक कल्पना को इस बार महोत्सव के अंतिम दिन अपनी प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया है. लेकिन बचे दो दिन सारेगामापा फेम को बुलाया गया है. जिससे कला प्रेमियों में कोई खास उत्साह नहीं है. लोग मन ही मन जिला प्रशासन को कोस रहे हैं, और जमकर सोशल मीडिया पर अपना भड़ास निकाल रहे हैं. रविवार को स्थानीय विधायक द्वारा इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शासन एवं प्रशासन पर जमकर निशाना साधा. लेकिन जिला प्रशासन पर उनके साधे निशाने का कोई असर नहीं हुआ. 
बता दें कि सिंहेश्वर महोत्सव 6 से 8 मार्च तक आयोजित होगा. तीन दिवसीय इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक कला प्रदर्शन और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मौजूद रहेंगे. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, बिहार सरकार के अन्य मंत्री, विधायक और गणमान्य हस्तियाँ भी इस आयोजन की शोभा बढ़ाएंगी. महोत्सव का शुभारंभ 6 मार्च को शाम 4:30 बजे उद्घाटन समारोह से होगा. फिर स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी और अंत में सारेगामापा विनर इशिता विश्वकर्मा भक्ति और बॉलीवुड गीतों की प्रस्तुति देंगी. 7 मार्च को स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के बाद सारेगामापा फेम जय झा मैथिली और भक्ति संगीत प्रस्तुत करेंगे. 
8 मार्च को स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के बाद सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी भोजपुरी, मैथिली और भक्ति गीतों से समा बांधेंगी. महोत्सव के लिए पर्यटन विभाग की ओर से 30 लाख रुपए की राशि आवंटित है, जो बिहार सरकार, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होगा.
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages