मधेपुरा: नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा की ओर से शनिवार को टीपी कॉलेज के स्मार्ट क्लासरूम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन नेहरू युवा केंद्र की उप निदेशक हुस्न जहां ने किया. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के योगदान और उनकी उपलब्धियों को सम्मानित करना और समाज में उनकी स्थिति को सशक्त बनाने पर चर्चा करना था. कार्यक्रम की शुरुआत में हुस्न जहां ने महिलाओं के अधिकारों, उनके शिक्षा और समाज में भूमिका को लेकर विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि आज का दिन महिलाओं के सम्मान और उनके द्वारा समाज में किए गए योगदान को मान्यता देने का दिन है. इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा, भेदभाव और असमानता को समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए समाज को मिलकर काम करना होगा और हर महिला को समान अवसर प्रदान करने होंगे. इसके अलावा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने महिलाओं के विभिन्न पहलुओं पर विचार व्यक्त किए और उन्हें सम्मानित करने के तरीके पर चर्चा की. मंच संचालन सौरभ कुमार ने किया. कार्यक्रम में अमित आनंद, दिलखुश कुमार, अंकित कुमार समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....