निशांत को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 मार्च 2025

निशांत को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष

मधेपुरा: शुक्रवार को एनएसयूआई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव के एनएसयूआई का प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में कॉलेज चौक पर एक दूसरे को अबीर-गुलाल एवं मिठाई बाटकर खुशी जाहिर किया. जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. एक सामान्य परिवार के लड़के को एनएसयूआई जैसी लोकतांत्रिक संगठन में ही प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है. देश की सबसे बड़ी एवं लोकतांत्रिक संगठन में निशांत यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिलना, मधेपुरा ही नहीं बल्कि पूरे कोसी के लिये गौरव का क्षण है. निशांत यादव छात्रों एवं युवाओं के साथ-साथ गरीब एवं कमजोड़ के शोषण के खिलाफ मजबूती से संघर्ष करते आये हैं. 
निशांत यादव ने बीएनएमयू में व्याप्त अराजकत, कुव्यवस्था एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा मुखरता के साथ आवाज उठाई है. इस दौरान उन्हें कई बार मुकदमे का सामना और जेल भी जाना पड़ा. जिला सचिव सोनू कुमार ने कहा कि निशांत यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर पूरे कोसी के छात्रों एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में हर्ष एवं उत्साह है. इसके लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, एनएसयूआई अध्यक्ष जय शंकर प्रसाद, प्रभारी रोहित राणा एवं सह प्रभारी सत्यम कुशवाहा के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. 
प्रखंड संयोजक आशीष कुमार व रणधीर कुमार ने कहा कि एनएसयूआई का स्थापना ही छात्र-छात्राओं के हक, अधिकार एवं सम्मान के लिए संघर्ष करने के लिए किया गया था और हमलोग लगातार संघर्षरत हैं. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को विधानसभा घेराव में मधेपुरा से बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता पटना पहुंचकर छत्रहितों से जुड़े मुद्दे पर संघर्ष में साथ देंगे. बधाई देने में मुख्यरूप से एनएसयूआई छात्र नेता संतन कुमार, कैफ, संजीत यादव, मनीष कुमार, अनमोल कुमार, ललन कुमार, गम्हरिया प्रखंड संयोजक नीतीश यादव, ललन कुमार, टीपी कॉलेज अध्यक्ष विभाष कुमार विमल, सतीश कुमार, मनीष कुमार समेत अन्य एनएसयूआई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages