दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न, विजेता-उप विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 मार्च 2025

दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न, विजेता-उप विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

सिंहेश्वर: श्री सिंहेश्वर महोत्सव के दौरान चलने वाले दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता शुक्रवार को सम्पन्न हो गया. दूसरे दिन बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई. जहाँ विजेता-उप विजेता खिलाड़ियों को नगर पंचायत सिंहेश्वर के अध्यक्ष पूनम देवी ने कप देकर के सम्मानित किये. श्री कुमारी कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है हर क्षेत्र में बेटियां अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. प्रतियोगिता के परिणाम की जानकारी दते हुये प्रभारी मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के संयोजक शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने बताया कि जिले के आठ टीम बालिका वर्ग में भाग लिया. इसमें उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मलिया, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जीतपुर, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय भतखोरा, प्रोजेक्ट कन्या मध्य विद्यालय सिंहेश्वर, निजी विद्यालय की टीम ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा, की टीमने भाग ली संयोजक श्री कुमार ने बताया कि दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल ने 19 अंक एवं उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय भतखोरा बाजार ने 27 अंक प्राप्त किया. 
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जीतापुर ने 47 अंक प्राप्त किया, जबकि ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर ने छह अंक प्राप्त किया. सेमीफइनल में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मलिया 35 अंक प्राप्त कर फाइनल प्रवेश किया. जबकि प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सिंहेश्वर ने सात अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय भतखोरा बाजार ने 26 अंक प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जीतापुर में 18 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता से बाहर हो गया. बालिका कबड्डी फाइनल में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मालिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये 40 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया, जबकि उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय भातखोरा गोठ ने 22 अंक प्राप्त कर उपविजेता रही. वही बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयम लिया ने 49 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया, जबकि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जीतापुर ने 21 अंक प्राप्त कर उप विजेता रहा. 
कार्यक्रम में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक कुंदन कुमार ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. पाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कार्यालय के विनय कुमार सिंह एवं रत्नेश कुमार मौजूद थे. प्रतियोगिता मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार के देख-रेख में संपन्न हुआ. निर्णायक की भूमिका में रोशन कुमार, गौरी शंकर कुमार, निशु कुमार सिंह, मो अरमान, बंटी कुमार, उज्जवल कुमार, आनंद कुमार, राहुल कुमार, राकेश कुमार, नरेश कुमार, सौरभ कुमार, अशोक कुमार, राकेश भारती, संजय कुमार, सौरभ कुमार अग्रणी भूमिका निभाई.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages