पुलिस सप्ताह समारोह में आयोजित कार्यक्रम “आज की शाम शहीदों के नाम” - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 फ़रवरी 2016

पुलिस सप्ताह समारोह में आयोजित कार्यक्रम “आज की शाम शहीदों के नाम”

पुलिस सप्ताह समारोह के अंतिम दिन बीएन मंडल स्टेडियम में “आज की शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे जिले भर के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों एवं संस्थानों के भाग लिया. कार्यक्रम विधिवत उद्घाटन डीएम मो० सौहेल, पुलिस कप्तान विकास कुमार, उप-समाहर्ता मिथिलेश कुमार सिंह, ने दीप प्रज्वलित कर सयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की शुरआत में सन साइन पब्लिक स्कूल सिहेश्वर के बच्चो के गणेश वन्दना की प्रस्तुति की. इसी क्रम में सदा शिव नॉलेज टेम्पल के बच्चों के द्वारा “जय भारत माता” गीतों की प्रस्तुति की. सभी स्कूलों एवं संस्थानों के द्वारा एक से बढ़ कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. वहीँ शशिप्रभा जसयवाल के गीतों ने उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया. इस अवसर पर कई पुलिस कर्मियों को बेहतर काम करने वाले एवं पुलिस के सहयोग करने वाले को सम्मानित भी किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले एवं सभी भाग लेने वाले बच्चो को भी सम्मानित किया गया. मंच संचालन इप्टा के सुभाष चंद्र, कबड्डी संघ के अरूण कुमार एवं हर्षवर्धन सिंह राठोर ने सयुक्त रूप से किया. मौके पर एएसपी राजेश कुमार, थानाध्यक्ष मनीष कुमार,भूपेन्द्र नारायण यादव "मधेपुरी",किशोर कुमार, चिरामणि प्रसाद यादव,योगेन्द्र कुमार झा "योगी",वार्ड पार्षद ध्यानी यादव,सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.  
 (रिपोर्ट:मधेपुरा:- एस साना)

Post Bottom Ad

Pages