अस्थायी कर्मचारियों की मांग जायजः मुन्ना - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

2 मार्च 2016

अस्थायी कर्मचारियों की मांग जायजः मुन्ना

बीएनएमयू में अस्थायी कर्मचारियों का 14 दिन से जारी अनिश्चितकालीन हडताल को समर्थन अब नेताओं ने भी देना शुरू कर दिया है. धरनार्थियों को देने सोनवर्षा के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता किशोर कुमार मुन्ना धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने संघ के नेताओं से बात कर उनकी समस्या की जानकारी ली. उन्होंने कर्मचारियों की मांग को जायज बताते कहा कि लगभग 24 वर्षों से काम कर रहे कर्मचारी कहां जाएंगे. श्री मुन्ना ने कहा कि 80 में से सिर्फ दो कर्मचारी का स्थायीकरण विवि की दोहरी नीति नहीं तो और क्या है. उन्होंने कहा कि विवि पठन-पाठन, शोध करने और समाज को नयी राह दिखाने के लिए होता है. लेकिन दुर्भाग्य है कि यहां के पदाधिकारी का ध्यान उस ओर नहीं है. विवि का सेशन लेट चल रहा है इसपर किसी का ध्यान नहीं है. पूर्व विधायक ने कहा कि अस्थायी कर्मचारियों से विवि प्रशासन और राज्य सरकार का बात नहीं करना संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. उन्होंने जिला प्रशासन से भी इसपर ध्यान देने की बात कही. श्री मुन्ना ने स्थानीय जनप्रतिनिधि की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगाते कहा कि उन्हें सरकार से बात करनी चाहिए और समस्या का समाधान करने में भूमिका निभानी चाहिए. पूर्व विधायक ने कहा कि यहां बड़े-बड़े राजनेता प्रतिनिधित्व तो किये हैं लेकिन विवि को समृद्ध करने पर उनका ध्यान नहीं गया. उन्होंने कहा कि विवि लूट का अडडा बन चुका है. छात्र हित और कर्मचारी हित की बात नहीं होकर सिर्फ राजनीतिक रोटी सेकी जा रही है. मुन्ना ने कहा कि राज्य सरकार आउटसोर्सिग की सरकार बन कर रह गयी है. उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारियों के लिए विवि के नियम और परिनियम बदलना पडे तो बदल देना चाहिए. श्री मुन्ना ने इस मुददे को लेकर कुलसचिव डाॅ कुपी सिंह से मिलकर हडताल समाप्त कराने की बात कही. उन्होंने कुलपति डाॅ बिनोद कुमार से भी मोबाइल से बात की. वीसी ने सकारात्मक वार्ता करने का आश्वासन दिया.
(रिपोर्टः मधेपुरा:-  डाॅ रंजन कुमार रमण)

Post Bottom Ad

Pages