कोसी शिक्षक क्षेत्र के विधान पार्षद डाॅ संजीव कुमार सिंह ने शिक्षकों के वेतनमान का मामला विधान परिषद में उठाया. विधान परिषद में ध्यानाकर्षण में श्री सिंह ने कहा कि नियत वेतन पर कार्यरत शिक्षकों को नये वेतनमान का लाभ देकर सराहनीय काम किया है लेकिन इस संरचना में कुछ कमी रह गयी है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को 5200-20200 रूपये के न्यूनतम वेतनमान के तहत ग्रेड पे के रूप में 2 हजार रूपये 24 सौ रूपये और 28 सौ रूपये देय है जो कि विहित वेतनमान के अनुरूप नहीं है. ऐसे शिक्षकों को प्रोन्नति के वेतनमान में 9300-34800 का पे बैंड और ग्रेड पे के रूप में 42 सौ, 46 सौ, 48 सौ रूपये लागू कर ही वेतनमान विसंगति दूर किया जा सकता है. उन्होंने प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित कोटि के शिक्षकों को वेतनमान दिये जाने के रूप में दो वर्ष की सेवा बाध्यता लगाना भी न्यायोचित नहीं है. उच्च योग्यताधारी शिक्षकों अतिरिक्त वार्षिक वेतन वृद्धि या प्रोन्नति संबंधी प्रावधान नहीं रहने से शिक्षकों में मायूसी व्याप्त है. यह जानकारी विधान पार्षड डाॅ संजीव कुमार सिंह ने पटना से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.
(रिपोर्टः मधेपुरा:- डाॅ रंजन कुमार रमण)
(रिपोर्टः मधेपुरा:- डाॅ रंजन कुमार रमण)