
एसपी के निर्देश पर शनिवार शहर के विभिन्न चौक चोराहो पर बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया. थाना चौक, पंचमुखी चौक, कोर्ट और समाहरणालय गेट पास कमांडो दस्ता ने वाहनों का चेकिंग किया गया. कमांडो दस्ता हेड बिपिन कुमार ने बताया की खास कर दो पहिया वाहनों की सघन जांच गई. इस दौरान लगभग 144 बाइक के कागजातों की जांच की गयी. जिसमे बिना कागजात एक दर्जन से अधिक बाइक का चलान काटा गया. इस अचानक चेगिंक अभियान से बाइक चालकों में हड़कंप सी मच गई है. यहा तक की चेंगिक को देखकर कई बाइक चालक ने तो पतली गली से भागने में ही अपनी भलाई समझी. कमांडो दस्ता के उदय कुमार, मनोज कुमार, वकील कुमार, अजय कुमार, नीतीश कुमार, धमेंद्र कुमार, अशोक कुमार आदि शामिल थे.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- एस साना)