परीक्षा के सातवें दिन चार परीक्षार्थी निष्कासित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 मार्च 2016

परीक्षा के सातवें दिन चार परीक्षार्थी निष्कासित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा के सातवें दिन बुधवार को  जिले के सभी 30 केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा के सातवें दिन मधेपुरा शहर के विभिन्न केंद्रों से चार परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में चार परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. परीक्षा के दौरान प्रशासनिक हलचल तेज रही. सभी केंद्रों पर अधिकारियों का दल बार बार निरीक्षण करते हुए देखे गए. वहीं परीक्षा के दौरान कदाचार करने के आरोप में अब तक तीन दर्जन से अधिक परीक्षार्थी निष्कासित किए जा चूके हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने क्रेंदाधीक्षक को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश देने से पहले परीक्षार्थी की कड़ाई से जांच करने का निर्देश दिया है. वही दूसरी ओर अनुमंडल मुख्यालय के छह केंद्रों पर इंटर परीक्षा के सातवें दिन इंटर की परीक्षा के दोनों पालियों में 65 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान डीएम मो. सोहैल, एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ रहमत अली, थानाध्यक्ष केबी सिंह ने सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. केंद्र पर प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी मुस्तैद दिखे. जानकारी के अनुसार दोनो पालियों में मध्य विद्यालय बालक केंद्र पर 22 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोसी कॉलोनी केंद्र पर 10 मध्य विद्यालय उदा केंद्र पर पाच, एसबीजेएस हाई स्कूल केंद्र पर 16, हरिहर साहा कॉलेज केंद्र पर 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए.
(रिपोर्ट:मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages