परीक्षा के आठवें दिन एक मुन्ना भाई को पकड़ा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 मार्च 2016

परीक्षा के आठवें दिन एक मुन्ना भाई को पकड़ा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित  इंटर परीक्षा के आठवें दिन सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. हालांकि परीक्षा में कदाचार के आरोप में छह परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. वहीं आरपीएम इंटर कालेज परीक्षा केंद्र से एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया. पकड़ा गया मुन्ना भाई अपना नाम संतोष यादव बता रहा है जो विष्णुदेव सादा की जगह परीक्षा दे रहा था. गुरुवार को आयोजित परीक्षा के प्रथम पाली में विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय का भाषा विषय तथा दूसरी पाली में कला संकाय का समाज शास्त्र तथा वोकेशनल की परीक्षा थी. विज्ञान संकाय में बायोलॉजी से परीक्षा दे रहे साइंस छात्रों का गुरुवार को एनआरबी व एनबी था. इसके साथ ही बायोलॉजी के छात्रों का परीक्षा संपन्न हो गया. वैसे छात्र जो बायोलॉजी विषय से हैं वो अपना अपना बोरिया बिस्तर समेत वापस भी लौटने लगे. परीक्षा देकर लौट रहे वैसे छात्रों ने बताया कि वैसे तो परीक्षा सोच के ठीक विपरीत था. लेकिन परीक्षा से काफी कुछ सीखने का मौका मिला. अफवाह फैलाने की हुई कोशिश  प्रशासन द्वारा सख्त परीक्षा से जहां प्रशासन व शिक्षा विभाग वाहवाही लेने में जुटा है वहीं परीक्षा की सख्ती से खुश भी है. वहीं कुछ अभिभावक परीक्षा केन्द्र के बाहर छात्र-छात्राओं के साथ बदसलूकी का आरोप पुलिस, वीक्षक पर लगाते हुए अफवाह भी फैलाने की कोशिश करते दिखे.
(रिपोर्ट:मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages