साईकिल सवार व्यक्ति की मौत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

20 मार्च 2016

साईकिल सवार व्यक्ति की मौत

शनिवार को अरार नहर के समीप एक सड़क दुर्घटना में साईकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद सुचान पा कर थानाध्यक्ष ने मौके पर पुहुँच कर स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा गया.  जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना अरार नहर के पास की है. तकरीबन 10 बजे के आसपास के की हैं. बताया जाता है की सामने की ओर से आ रही तेज गति से बाइक ने साईकिल सवार को ठोकर मार दिया. बाइक चालक ने  बाइक छोड़ कर मौके पर से भाग निकला. बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया हैं. मृतक की पहचान नहीं हो पा रही है. साईकिल पर 6-7 किलो चावल और झोले में सर्ट. लुन्गी और चादर मिला है. मृतक की तस्वीर सदर अस्पताल से हासिल किया जा सका है.
(रिपोर्ट:-एस साना) 

Post Bottom Ad

Pages